वीडियो जानकारी: 16.01.2023, गीता समागम, ग्रेटर नोएडा
प्रसंग:
~ गुरु गोबिन्द सिंह जी को अपना आदर्श बनाकर अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकते हैं?
~ हमारे सही आदर्श कौन हैं?
~ अपने जीवन में उत्कृष्टता कैसे पा सकते हैं?
~ क्यों आज युवाओं के पास सही आदर्श नहीं है?
~ स्वैया 231, चण्डी दी वार, श्रीदशम ग्रंथ साहिब
देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरुं
न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं,
अरु सिख हों आपने ही मन कौ इह लालच हउ गुन तउ उचरों,
जब आव की अउध निदान बनै अति ही रन मै तब जूझ मरों।।
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~